उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता और राज्य प्रभारी उमा भारती ने अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘गंगा सफाई अभियान’ की शुरूआत की. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें पार्टी की बागडोर उमा भारती के हाथों में है.
30 जून की शाम गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित एक रैली में परियोजना का शुभारंभ करते हुए उमा ने कहा कि वह अपनी इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए घर-घर जाएंगी.
गंगा प्रदूषण के मामले में केन्द्र पर ‘ढ़ीला’ रवैया बरतने का आरोप लगाते हुए उमा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से जानना चाहेंगी कि अभी तक ‘गंगा रिवर बेसिन अॅथारिटी’ पर कितना खर्च हुआ है.
उमा ने कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री से उचित उत्तर नहीं मिला है तो वह नदी (गंगा) को बचाने के लिए अनशन करेंगी.
इस अभियान में अन्य राज्यों से आए पार्टी नेताओं के अलावा करीब 500 लोगों ने भाग लिया.