भाजपा नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के 41वें जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की और साथ ही उनसे आग्रह किया है कि वे भी अपने नाना और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की ही तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सम्मान करें.
उमा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''मैं राहुल गांधी के लिए दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना करती हूं, मगर यह भी चाहती हूं कि वे राजनीतिक गलतियां करने से बचें. मैं चाहूंगी कि राहुल अपने पड़नाना जवाहरलाल नेहरू से सीखें कि अपने प्रतिद्वन्द्वियों का किस तरह सम्मान करना चाहिये.''
उन्होंने कहा, ''आज मैं उन्हें (राहुल को) नेहरू की एक किताब दूंगी, जिसमें लिखा है कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए संघ की प्रशंसा करते हुए उसे गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.''
उमा ने बसपा सरकार पर आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मायावती से निघासन कांड के लिए माफी मांगने की मांग की, जहां पिछले दिनों पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक 14 वर्षीय लड़की सोनम के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बसपा की रैली के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती के सत्ता में आने पर महिलाओं और दलितों ने बेहतर भविष्य की अपेक्षा की थी, मगर उत्पीड़न का सबसे अधिक शिकार इन्हीं तबकों को होना पड़ा. परिणाम यह है कि मध्य प्रदेश की कौन कहे, उत्तर प्रदेश में भी बसपा का जनाधार घटता जा रहा है.
उमा ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त करना उनके एजेंडे का अहम हिस्सा है. उन्होंने गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना व्यावहारिक नहीं है.