तेज गेंदबाज जहीर खान के चोट के कारण बाहर होने से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले ही मंगलवार को करारा झटका लगा. जहीर की जगह बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में लिया गया है.
जहीर हैदराबाद में ड्रा समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने विज्ञप्ति मे कहा, ‘जहीर खान चोटिल हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 से 24 नवंबर के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
चयन समिति ने उनके स्थान पर जयदेव उनादकट को टीम में रखा है.’ जहीर मैच के चौथे दिन अधिकतर समय गेंदबाजी नहीं कर पाये. वह पांचवें दिन केवल तीन ओवर ही कर पाये. 19 वर्षीय उनादकट न्यूजीलैंड में 2010 में खेले गये अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य थे. वह रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अब तक छह प्रथम श्रेणी मैचों में 26.34 की औसत से 26 विकेट लिये हैं.