राजधानी लखनऊ में गोमती नदी पर राजकीय सेतु निगम का निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम को अचानक गिर गया. पुल गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है.
राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में सेतु निगम का निर्माणाधीन पुल की करीब 50 मीटर लंबी बीम अचानक गिर गई. पुल का निर्माण पिछले साल अप्रैल से शुरू हुआ था.
जहां पुल गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस निर्माणाधीन पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद कमर ने बेतुकी वजह बताते हुए कहा कि तेज हवा चलने के कारण पुल की बीम गिरी.
दूसरी तरफ सेतु निगम के महाप्रबंधक आर.एस.यादव ने कहा कि जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता. जांच के बाद आगे की कारवाई होगी. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इसमें घोर लापरवाही हुई है.