scorecardresearch
 

विचाराधीन कैदियों का खुलासा: राष्ट्रमंडल अधिकारियों को मारने का था दबाव

दिल्ली की एक अदालत में दो विचाराधीन कैदियों ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद राष्ट्रमंडल खेलों के दो अधिकारियों को मारने के लिए दबाव बनाया था.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली की एक अदालत में दो विचाराधीन कैदियों ने एक सनसनीखेज खुलासे में कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद राष्ट्रमंडल खेलों के दो अधिकारियों को मारने के लिए दबाव बनाया था.

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने हरी नगर थाने के एसएचओ से 24 दिसंबर को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

निशांत और अमित नामक कैदियों पर हत्या का मामला दर्ज है. उन्होंने अपनी अर्जी में दावा किया कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उन पर राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़े तीन में से दो अधिकारियों को मारने के लिए दबाव बनाया था जो न्यायिक हिरासत में हैं.

जेल अधिकारियों की कथित धमकी के मद्देनजर उन्होंने सुरक्षा की मांग की है. राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के तीन पूर्व अधिकारी तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इनमें टीएस दरबारी, एम जयचंद्रन और संजय महेंद्रू हैं.

Advertisement

दरबारी और महेंद्रू को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. जयचंद्रन 21 नवंबर से हिरासत में हैं. इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

निशांत और अमित ने कहा कि उन्हें हाल ही में जेल की सामान्य कोठरी से उच्च सुरक्षा वाली जेल में भेजा गया जहां राष्ट्रमंडल की आयोजन समिति के ये अधिकारी बंद हैं.

Advertisement
Advertisement