यमन में पिछले दिनों हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के उस आतंकवादी के मारे जाने की संभावना जताई है, जिसने ‘अंडरवियर बम’ के जरिए एक अमेरिकी विमान को उड़ाने की साजिश रची थी.
अलकायदा आतंकवादी इब्राहीम हसन अल-असिरी के मारे जाने की खबर सच निकली तो अमेरिकी ड्रोन हमले की यह एक और बड़ी कामयाबी होगी. इस हमले में अमेरिकी मूल का खूंखार आतंकी अनवार अल-अवलाकी भी मारा गया था.
अमेरिका के दो अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस हमले में अल-असिरी भी मारा गया है. 29 साल के इस आतंकवादी के मारे जाने की अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.