scorecardresearch
 

कराची में ही है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम

दाऊद कराची में ही है. एक बार फिर हो गया है इसका खुलासा. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इकलौते बेटे मोइन इब्राहिम का घर बस गया है. 23 सितंबर 2011 को दाऊद के बेटे मोईन की शादी कराची में हुई है.

Advertisement
X
छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम, अनीस इब्राहिम
छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम, अनीस इब्राहिम

दाऊद कराची में ही है. एक बार फिर हो गया है इसका खुलासा. आप ये जानना चाहते होंगे कि आखिर कौन है दाऊद की बहू, कहां की है डॉन की बहू. तो हम आपको बता दें कि सानिया का ताल्लुक लंदन से है और परिवार काफी रसूखदार है.

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इकलौते बेटे मोइन इब्राहिम का घर बस गया है. 23 सितंबर 2011 को दाऊद के बेटे मोईन की शादी हो गई. मोईन डॉक्टरी पढ़ रहा है. डॉन के बेटे की बहू भी कोई मामूली नहीं है.

सानिया लंदन के एक बड़े कारोबारी की बेटी है. सूत्रों के मुताबिक मोइन और सानिया की मुलाकात भी लंदन में ही हुई. सानिया लंदन की पढ़ी हुई है और इरादा यही है कि मोईन और सानिया आगे लंदन में ही रहेंगे. इस बारे में दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम ने कहा कि भाई (दाऊद इब्राहिम) का अरमान था कि उसके बेटे की दुल्हन कोई मामूली न हो. और दाऊद के इकलौते बेटे मोइन इब्राहिम ने उसका ये अरमान पूरा कर दिया.

डॉन की हर महफिल की तरह ये बेटे की शादी का जश्न भी शानदार था. कराची के क्लिफटन एरिया में मौजूद दाऊद इब्राहिम के बंगले व्हाइट हाउस को भी दुल्हन की तरह से सजाया गया था. हांलाकि ऐसा कहा जा रहा है कि इससे भी बड़ा जश्न आने वाले दिनों में एक रिसेप्शन में मनाया जाएंगा. इस बात की तस्दीक डी कंपनी ने आजतक से फोन पर बातचीत में की.

Advertisement

आतंक की दुनिया का बेहद खौफनाक नाम और भारत का दुश्मन नंबर एक दाऊद इब्राहिम करीब 2000 बेहद खास मेहमानों के संग खुशी से झूम रहा था. दाऊद के बंगले व्हाइट हाउस में शहनाई बज रही थी. एक से एक लजीज और चुनिंदा पकवानों की दावत हो रही थी. क्योंकि दाऊद इब्राहिम का बेटा मोइन इब्राहिम लंदन के बिजनेस मैन की बेटी सानिया के साथ शादी रचा रहा था.

अंडरवर्ल्ड डॉन ने अपने इकलौते बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से करने का अरमान पाल रखा था. दाऊद चाहता था कि मोइन जब दुल्हन लाए तो शानदार आयोजन हो, देशी विदेशी चुनिंदा मेहमान शादी में शिरकत करे, और ऐसी दावत, ऐसा नाच गाना हो कि दुनिया देखती रह जाए. लेकिन खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की मौत ने दाऊद के अरमानों पर पानी फेर दिया. ओसामा की मौत ने दाऊद को मजबूर कर दिया कि वो बेटे की शादी धूमधाम से करने के सपने का गला घोंट दे.

इसलिए 23 सितंबर को पाकिस्तान में कराची के क्लिफन में मौजूद दाऊद के बंगले व्हाइट हाउस में जब मोइन इब्राहिम की शादी हुई तो काफी सावधानी बरती गई.
- हलांकि मोइन की शादी में 2000 के करीब मेहमानों ने शिरकत की लेकिन इसमें वही लोग शामिल हुए जो दाऊद के काफी करीबी हैं.
- हलांकि मोइन की शादी में 2000 के करीब मेहमानों ने शिरकत की लेकिन इसमें वही लोग शामिल हुए जो दाऊद के काफी करीबी हैं. शादी में ज्यादातर मेहमान लड़की पक्ष के ही थे.
- शादी में अनीस इब्राहिम, छोटा शकील मौजूद था.
- तो दाऊद के समधी जावेद मियांदाद के साथ पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकटरों ने भी शिरकत की.
- मोइन की शादी में दाऊद के शेयर बाजार का काम संभालने वाले कुछ शेयर कारोबारियों के भी शिरकत करने की खबर है.

Advertisement

कुल मिलाकर दाऊद के इकलौते बेटे की शादी दाऊद के खौफ के साये में हुई और अंडरवर्ल्ड डॉन ने बिना किसी शोशेबाजी के बहू लाकर बेटे का घर बसा दिया.

गौरतलब है कि 2005 में दाऊद ने अपनी बेटी की शादी भी कराची से ही की थी. उस वक्त भी ये खबर पुख्ता हुई थी लेकिन पाकिस्तान ने उस समय भी खबर को नकारा था.

Advertisement
Advertisement