केन्द्र सरकार ने आज कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान देश-विदेश के एथलीटों, अधिकारियों और हर खासो आम की सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों ने खेलों के दौरान सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री पी चिदंबरम ने राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. करीब घंटे भर चली बैठक में दिल्ली के पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल, गृह मंत्रालय के आला अफसर और केन्द्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री ने आला अधिकारियों के साथ स्टेडियमों और खेल गांव सहित विभिन्न आयोजन स्थलों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संभवत: सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया. हालांकि समझा जाता है कि खेल गांव और अन्य आयोजन स्थल सुरक्षा एजेंसियों के हवाले समय से नहीं किये जाने से गृह मंत्रालय खुश नहीं है.
इससे पहले सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के हवाले यदि आयोजन स्थल समय से नहीं किये जाते तो सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर असर पडना स्वाभाविक है.