मालदीव में बिगड़ते हालात पर भारत की पैनी नजर है. भारत सरकार को यह डर सता रहा है कि कहीं इस देश में अशांति बने रहने का लाभ कट्टरपंथी न उठा लें.
पिछले दिनों मोहम्मद नशीद को राष्ट्रपति पद से कथित तौर पर जबरन हटाया गया. इसके बाद मोहम्मद वहीद हसन नए राष्ट्रपति बने. इसके बाद से वहां की स्थिति तनापूर्ण बनी हुई है.
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मालदीव वैश्विक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है और ऐसे में यहां की अस्थिरता का लाभ कट्टरपंथी उठा सकते हैं. वहां विदेशी तत्वों के भी दखल देने की आशंका जताई जा रही है.