उत्तर भारत में शुक्रवार को अप्रत्याशित बारिश और धूल भरी आंधी से लोग हैरान हो गये. उत्तर भारत के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी आने की सूचना मिली है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सेना के तीन जवानों की मौत हो जाने की भी खबर है.
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए मनोरम स्थान माने जानेवाले मनाली में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इसके साथ ही कबियाली क्षेत्र किन्नोर, लाहौल और स्पिति एवं पांगी तथा गगन चुंबी पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ गिरने की खबर मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा में अचानक आई बारिश और धूल भरी आंधी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाने की रिपोर्ट मिली है. इन दोनों राज्यों में पारा चार डिग्री नीचे लुढ़क गया है. चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रत्याशित बारिश और आंधी के चलते मोटर वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलते हुए देखा गया. {mospagebreak}
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि इस अकस्मात बारिश की वजह से धान के फसलों को नुकसान पहुंचेगा. धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली में सड़क किनारे के कई पेड़ों के गिर जाने और जलमग्न हो जाने से यातायात व्यवस्था कई स्थानों पर बाधित हो गई. शाम साढ़े पांच बजे के बाद राजधानी में सर्वाधिक और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.5 और 21.8 डिग्री सेलसिएस दर्ज किया गया.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों का मुकावला करने को तैनात भारतीय सेना के एक कैप्टन और दो जवान वहां हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के मलवे के नीचे दबकर मारे गये.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगांव, आनंतनाग, कुलगाम, सोफिया और काजीगंद में भारी बर्फबारी होने की खबर मिली है. भारी बर्फबारी की वजह से लद्दाख क्षेत्र में श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के जोजिला और गुमरी के पास यातायात व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है.