टर्की में आए प्रचंड तीव्रता के भूकंप की वजह से करीब 1 हजार लोगों की मौत हो गई है. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है.
इस्तांबुल स्थित कांदिली भूकंप विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मुस्तफा इर्दिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भूकंप में 500 से एक हजार लोगों की मौत होने की आशंका है.’’
अनातोलियो संवाद समिति ने बताया कि कई लोगों को वान शहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वान के महापौर बेकिर काया ने प्रारंभिक आकलन करते हुए कहा, ‘‘दो इमारतें धराशायी हुई हैं. लोग घबराये हुए हैं. दूरसंचार सेवाएं धराशायी हो गई हैं. हम किसी तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.’’
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी और कहा कि इसके बाद भी 5.6 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया. बाद वाला भूकंप भारतीय समयानुसार चार बजकर 26 मिनट पर आया और इसका केंद्र वान शहर से 19 किलोमीटर दूर स्थित था.
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार प्रारंभिक भूकंप का केंद्र जमीन से 7.2 किलोमीटर नीचे स्थित था. इसके बाद आये भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे स्थित था.