अगले आम चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने का ख्वाब देखने वाली बीजेपी में आंतरिक कलह का दौर थम नहीं रहा है. अब हालिया घटनाक्रम से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नाराज बताए जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, लालकृष्ण आडवाणी इतने नाराज हैं कि वे मुंबई में बीजेपी की रैली में भी शामिल नहीं होंगे. वे कार्यकारिणी की बैठक के बाद बिना रैली में भाग लिए लौट जाएंगे.
इतना ही नहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष का दायित्व संभाल रहीं सुषमा स्वराज भी नाखुश बताई जा रही है. वे भी मुंबई रैली में शामिल नहीं होंगी.
आडवाणी की नाराजगी की जो वजह बताई जा रही है, उसमें नितिन गडकरी को फिर से पार्टी की कमान सौंपा जाना पहले नंबर पर है. सूत्रों के मुताबिक आडवाणी यह नहीं चाहते थे कि नितिन गडकरी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी दी जाए.
बहरहाल, केंद्र की यूपीए सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी करार देने वाली बीजेपी अपनी ही पार्टी में कलह से जूझ रही है. यह सिलसिला थमता कब है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.