नई-नई तकनीक और प्रौद्योगिकी से रूबरू होने में बड़े-बुजर्गों की रफ्तार भले ही जरा धीमी हो, लेकिन अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग और शॉपिंग साइटों के इस्तेमाल के मामले में वह इंटरनेट पर नौजवानों की तुलना में ज्यादा तेजी से दस्तक देते नजर आ रहे हैं.
‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 65 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग इंटरनेट का इस्तेमाल करने के मामले में सबसे तेजी से बढ़ रहे आयु वर्ग में पहले पायदान पर काबिज हैं. दूसरे पायदान पर 50 से 64 साल की उम्र के लोग हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 18 से 33 साल की उम्र के लोग ऑनलाइन जुड़ने के लिए स्मार्टफोन के इस्तेमाल के मामले में अभी भी काफी पीछे हैं. वेब के कई क्षेत्रों में उनका वर्चस्व कम होता नजर आ रहा है.
अध्ययन के लेखकों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने लिखा है, ‘जिन क्षेत्रों में 20वीं सदी के लोगों का वर्चस्व है, उनमें भी पुरानी पीढ़ी के लोगों का दखल बढ़ता जा रहा है.’ लेखकों के हवाले से लिखा गया है, ‘जिन क्षेत्रों में सबसे तेजी से इजाफा होते देखा गया है, उनमें ऑनलाइन बातचीत एवं मनोरंजन, खासकर ‘फेसबुक’ का इस्तेमाल शामिल है.’