scorecardresearch
 

यूपी: संजय दत्त के खिलाफ जमानती वारंट जारी

पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान एक जनसभा में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर अदालत में हाजिर नहीं हुए.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान एक जनसभा में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर अदालत में हाजिर नहीं हुए.

अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अरविन्द मिश्रा ने दत्त के गैरहाजिर रहने पर उनके विरुद्ध 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी करते हुए पेशी की तिथि आठ दिसम्बर तय की है.

गौरतलब है कि 19 अप्रैल 2009 को लोकसभा चुनाव के दौरान टिकैतनगर में सपा की चुनावी जनसभा में दत्त ने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मायावती पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर टिकैतनगर थाने में दत्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले की विवेचना के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

Advertisement
Advertisement