उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से गंगा, शारदा और घाघरा नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं. जबकि बीते चौबीस घंटों के दौरान बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में बारह लोगों की जान चली गयी है.
राज्य मुख्यालय पर मिली रिपोर्ट के अनुसार, बीते चौबीस घंटों के दौरान बारिश के कारण दीवार ढहने आदि दुर्घटनाओं में फतेहपुर जिले में चार, आगरा और गोंडा में दो-दो तथा बलिया, श्रावस्ती, कौशांबी और फरूखाबाद जिलों में एक एक व्यक्ति की जान चली गयी.
केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, प्रदेश में हो रही व्यापक वष्रा से गंगा, घाघरा, शारदा, राप्ती और गंडक नदियां उफान पर हैं और इनके तटवर्ती इलाकों में अनेकों गांव बाढ़ की चपेट में हैं.