scorecardresearch
 

उत्तराखंड विस में लोकायुक्‍त बिल पारित, टीम अन्‍ना खुश

अन्ना हज़ारे पक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

अन्ना हज़ारे पक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

Advertisement

हज़ारे पक्ष ने कहा है कि यह विधेयक जनलोकपाल की भावना के अनुरूप है. हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा, ‘‘इस बात की बधाई कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है, जिसने जनलोकपाल की तर्ज पर सर्वसम्मति से लोकायुक्त विधेयक पारित किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जनलोकपाल विधेयक की भावना के अनुरूप है.’’

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा ने लोकायुक्त के गठन संबंधी एक विधेयक को मंगलवार रात पारित कर दिया.

लोकायुक्त की जद में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और सरकारी कर्मचारियों सहित आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी आएंगे, जिसमें उम्रकैद या और कठोर सजा का प्रावधान है.

लंबी चर्चा के बाद सदन ने उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक 2011 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में विधेयक काफी अहम भूमिका निभाएगा. गत 11 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद खंडूरी ने दो माह के अंदर मजबूत लोकायुक्त कायम करने का वादा किया था.

Advertisement
Advertisement