उत्तराखंड कांग्रेस में असंतोष से सुर फिर उभरने लगे हैं.
केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने अपनी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से राजनीतिक धरना आयोजित करने की मांग की है ताकि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में किसानों के ‘उत्पीड़न’ को उजागर किया जा सके.
रावत ने बहुगुणा को पत्र लिखकर 18 अगस्त को हरिद्वार में ‘गंगा भजन’ कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है.
राज्य कांग्रेस ने इसे सरकार के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंकना करार दिया है.