देश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल वैष्णोदेवी गुफा मंदिर आतंकवादियों के निशाने पर है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक एन के त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वैष्णोदेवी गुफा मंदिर को आतंकवादियों से खतरा है. हमें सूचना मिली है कि आतंकवादी कुछ गड़बड़ी करना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सीआरपीएफ की तरफ से कोई ढिलाई नहीं है.’ जवानों को सतर्क रखा गया है और उन्होंने त्रिकुटा हिल्स में 26 जनवरी से पहले से ही गश्त लगानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर सुरक्षित है इसलिए तीर्थयात्रियों को नहीं डरना चाहिए. वे तीर्थयात्रा कर सकते हैं क्योंकि सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा के लिए है.’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ मंदिर को सुरक्षा मुहैया कराने वाली मुख्य एजेंसी है और एक पूरा छठा बटालियन इसकी रक्षा कर रहा है. खतरे के अनुसार समय-समय पर रणनीति में बदलाव होता है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने खतरे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा की समीक्षा के लिए मंदिर की यात्रा की थी. श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है, चौबीस घंटे गश्त लगाई जा रही है और मंदिर और उसके आस-पास नाका बनाए गए हैं और इलेक्ट्रानिक निगरानी की जा रही है.’