जम्मू के पहाड़ों पर जंगलों में लगी आग माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए मुसीबत साबित हुई. वैसे यात्रा शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है लेकिन जंगल की आग से निकलने वाला धुआं अब भी तकलीफ़ दे रहा है.
बीती रात ये आग त्रिकुटा की पहाड़ियों में सांझी छत के पास लगी थी. इस भीषण आग को बुझाने की कोशिश सारी रात चलती रही. वैष्णो देवी के हज़ारों भक्त इन दिनों हर रोज दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन आग की वजह से रात में चढ़ाई रोकनी पड़ी. आग पर एक हद तक काबू मिलने के बाद शनिवार सुबह यात्रा फिर शुरू कर दी गई है.