scorecardresearch
 

सफेद कहर: वैष्‍णो देवी यात्रा रुकी, 8 जख्‍मी

देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच माता वैष्‍णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. यात्रा के दौरान फिसलने से 8 लोग घायल हो गए, जिसके बाद यह फैसला किया गया.

Advertisement
X
जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी
जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फबारी

देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच माता वैष्‍णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. यात्रा के दौरान फिसलने से 8 लोग घायल हो गए, जिसके बाद यह फैसला किया गया.

Advertisement

इससे पहले बर्फबारी के बावजूद वैष्‍णो देवी की यात्रा जारी थी और लोग ठंड की परवाह न करते हुए पूरे उत्‍साह के साथ दर्शन कर रहे थे.

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी का हाल पहले से ही बुरा है, जहां बर्फीले तूफान की आशंका पैदा हो गई है. वहां लोग खौफ की वजह से घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. कश्‍मीर घाटी सफेद बर्फ रूपी चादर से ढक चुकी है. पिछले अड़तालीस घंटों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बहरहाल, इस बात की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं कि वैष्‍णो देवी यात्रा फिर कब शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement