देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच माता वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. यात्रा के दौरान फिसलने से 8 लोग घायल हो गए, जिसके बाद यह फैसला किया गया.
इससे पहले बर्फबारी के बावजूद वैष्णो देवी की यात्रा जारी थी और लोग ठंड की परवाह न करते हुए पूरे उत्साह के साथ दर्शन कर रहे थे.
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी का हाल पहले से ही बुरा है, जहां बर्फीले तूफान की आशंका पैदा हो गई है. वहां लोग खौफ की वजह से घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. कश्मीर घाटी सफेद बर्फ रूपी चादर से ढक चुकी है. पिछले अड़तालीस घंटों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बहरहाल, इस बात की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं कि वैष्णो देवी यात्रा फिर कब शुरू होती है.