राजस्थान की राजधानी जयपुर के चिलिपुली इलाके में एक पिकअप वैन और जीप के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को नजदीक के जामवारमगढ और मनोहरपुर के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि कुछ शवों की हालत अत्यंत खराब हो गई है जिससे वे पहचान में नहीं आ रहे हैं.