scorecardresearch
 

यामिनी के साथ परिणय-सूत्र में बंधे वरुण गांधी

गांधी-नेहरू परिवार में आज बज रही है शहनाई. संजय गांधी के बेटे और बीजेपी के सांसद वरुण गांधी की शादी यामिनी के साथ वाराणसी के कांची कामकोटी पीठ मठ में हो गई.

Advertisement
X
मेनका गांधी के साथ वरुण और यामिनी
मेनका गांधी के साथ वरुण और यामिनी

गांधी-नेहरू परिवार में आज बज रही है शहनाई. संजय गांधी के बेटे और बीजेपी के सांसद वरुण गांधी की शादी यामिनी के साथ वाराणसी के कांची कामकोटी पीठ मठ में हो गई.

Advertisement

वरुण की शादी के लिए कांची कामकोटि पीठ मठ को दुलहन जैसा सजाया गया है. वरुण और यामिनी ने मंदिर में बड़े-से चबूतरे पर बनाई गई अग्निवेदी के 7 फेरे लिए. शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती इस शादी को संपन्न कराने के लिए खुद मठ में मौजूद थे.

वरुण गांधी की पत्नी यामिनी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. खास बात ये है कि शादी में यामिनी ने गांधी परिवार की वो गुलाबी साड़ी पहनी, जो उनकी होने वाली सास मेनका को इंदिरा गांधी ने दी थी. इस गुलाबी साड़ी का गांधी परिवार में खास महत्व है, क्योंकि इंदिरा, सोनिया, मेनका और प्रियंका सबने अपनी शादी में गुलाबी साड़ी ही पहनी है.

वरुण गांधी ने शादी के पवित्र सात फेरे बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में ली. वरुण की शादी के लिए वाराणसी के कांची कामकोटि पीठ मठ बिलकुल दुलहन जैसा सजा है. काशी की मिठाइयों का जायका ही अलग है.{mospagebreak}

Advertisement

वरुण के मेहमान मिठाइयों का खूब मजा ले रहे हैं. मेहमानों के खानपान के लिए कई तरह की मिठाइयां कारीगरों ने तैयार की हैं. बनारस की खास मिठाइयों से लेकर शुगर फ्री मिठाइयों तक का इंतजाम किया गया है.

Advertisement
Advertisement