शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने वाले दिल्ली के वसंत वैली स्कूल के सिर पर सज गया है एक और ताज. वसंत वैली स्कूल को देश का सबसे अच्छा डे स्कूल चुना गया है. एजुकेशन वर्ल्ड की ओर से स्वतंत्र रिसर्च एजेंसी सी-फोर द्वारा 21 शहरों के टॉप 443 स्कूलों के सर्वे में वसंत वैली स्कूल सबसे आगे निकल गया.
वसंत वैली स्कूल प्रबंधन की मानें तो छात्रों को पढ़ाकू बनाने की बजाय उनका समग्र विकास ही स्कूल का मूल मंत्र है. यही वजह है कि शिक्षा के क्षेत्र में ये स्कूल सबसे अलग नजर आता है.
एजुकेशन वर्ल्ड और सी-फोर के सर्वे में बैंगलोर के वैली स्कूल को देश के टॉप टेन डे स्कूलों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर चुना गया है. गुड़गांव का श्रीराम स्कूल रैकिंग में तीसरे नंबर पर है.