चार साल पहले ‘जैली बीन’ प्रकरण विवाद बना था और अब वैसलिन विवाद शुरू हो गया क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को दूसरे टेस्ट के दौरान वीवीएस लक्ष्मण पर डीआरएस में हॉट स्पॉट तकनीक से छेड़छाड़ करने के लिये बल्ले पर वैसलिन लगाने का आरोप लगा था.
लक्ष्मण को इंग्लैंड द्वारा शनिवार को पहले सत्र में लिये गये अंपायरों के फैसलों की समीक्षा (डीआरएस) में तीसरे अंपायर ने नाबाद करार किया, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, ‘क्या बल्ले पर लगी वैसलिन ने लक्ष्मण को बचा लिया.’ इस भारतीय बल्लेबाज ने तब 27 रन बना लिये थे और टीम एक विकेट गंवाकर 48 रन पर खेल रही थी जब जेम्स एंडरसन के नौवें ओवर में गेंद उनके बल्ले के नजदीक से गयी. एंडरसन समेत इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने स्टंप के पीछे कैच लिये जाने की अपील की और सभी मैदान पर इकट्ठे हो गये.
लेकिन अंपायर असद राउफ ने फैसला लक्ष्मण के पक्ष में सुनाया जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने डीआरएस के इस्तेमाल के लिये कहा, लेकिन इससे भी मेजबान टीम को कोई फायदा नहीं हुआ.
केविन पीटरसन और लक्ष्मण के बीच इसे लेकर थोड़ी कहासुनी भी हो गयी और बाद में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने पत्रकारों से कहा कि उनकी टीम को पूरा भरोसा था कि गेंद बल्ले से लगी थी. ब्राड ने कहा, ‘खिलाड़ियों को लगता है कि हॉट स्पॉट में कभी-कभी हल्का सा टकराव नहीं दिखता. यह इसका एक नुकसान भी है.’ लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब वान ने ट्वीट पर लक्ष्मण पर यह आरोप लगाया क्योंकि बल्ले पर वैसलिन और इस तरह का कोई तरल पदार्थ हॉट स्पॉट तकनीक से नहीं दिखता.
ब्राड ने तो हद कर दी और उन्होंने जाकर लक्ष्मण का बल्ला भी चेक किया कि उस पर किसी तरह की वैसलिन या तरल पदार्थ तो नहीं लगाया हुआ.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी, लेकिन बल्ले पर कोई वैसलिन या तरल पदार्थ नहीं था. हॉट स्पॉट में किसी भी हल्के टच का पता नहीं चलता.’ यह दूसरी बार है जब दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों के दौरान वैसलिन से विवाद खड़ा हुआ हो. पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच लार्डस में 100वां टेस्ट खेला गया था.
इंग्लैंड ने 1976-77 में भारत का दौरा किया था, तब भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जान लीवर पर दिल्ली टेस्ट में स्विंग हासिल करने के लिये वैसलिन के इस्तेमाल का आरोप लगाया था जिन्होंने अपने आगाज टेस्ट में 46 रन देकर सात और 24 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये थे.