अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता रिसोर्सेज का एकीकृत परिचालन लाभ चालू वित्त वर्ष 2011-12 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 18.9 प्रतिशत बढ़कर 1.171 अरब डालर रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध इकाई का परिचालन लाभ 98.53 करोड़ डालर था.
वेदांता रिसोर्सेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुख्य कारोबार जस्ता, चांदी, तांबा तथा अल्यूमीनियम खनन तथा बिजली उत्पादन क्षेत्र में अच्छी बिक्री से कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में बढ़कर 6.553 अरब डालर रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4.581 अरब डालर थी.
अग्रवाल ने कहा, ‘वेदांता की उत्पादन वृद्धि दर अच्छी रही है. तेजी से उभरते बाजारों में हमारा संबंध मजबूत है. साथ ही हम चुनिंदा अधिग्रहण के साथ निवेश भी कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है.’