पाकिस्तानी अभिनेत्री और माडल वीना मलिक उस समय रो पड़ी जब सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे एक टीवी शो के मेजबान मौलाना कावी ने भारतीय रियलिटी शो बिग बास 4 में उनके व्यवहार को लेकर सवाल पूछे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ से अलगाव को लेकर चर्चा में रही 32 वर्षीय अभिनेत्री ने एक्सप्रेस चैनल पर आयोजित शो में अपने आलोचकों पर जमकर फटकार लगायी.
भारत से लौटने के बाद से ही वीना की कथित तौर पर पाकिस्तानी महिला, इस्लाम और पाकिस्तानी संस्कृति का गलत प्रतिनिधित्व करने को लेकर निंदा हो रही है.
शो में मौलाना ने वीना से सवाल किया था, ‘आप मुझे बताइये कि क्या आपकी अंतरात्मा इस बात को लेकर साफ है कि आपने पाकिस्तान और इस्लाम का नाम बदनाम किया और आपका व्यवहार हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की दृष्टि से अनुपयुक्त था.’