scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में है वीना मलिक: द नेशन

पाक अखबार 'द नेशन' के हवाले से खबर आ रही है पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक गुपचुप तरीके से पाकिस्‍तान पहुंच चुकी हैं. वीना अपने करीबी दोस्त अस्मित पटेल के वाघा बॉर्डर तक गईं.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

Advertisement

पाक अखबार 'द नेशन' के हवाले से खबर आ रही है पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक गुपचुप तरीके से पाकिस्‍तान पहुंच चुकी हैं. वीना अपने करीबी दोस्त अस्मित पटेल के वाघा बॉर्डर तक गईं. बताया जा रहा है कि वीना का वीज़ा खत्म होने को था, वह इसे रिन्यू करवाने के लिए पाकिस्तान गई हैं.

हाल ही में पुरुषों की मैगजीन एफएचएम इंडिया में न्यूड फोटो पोज देकर सनसनी मचाने वाली पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस वीना मलिक शुक्रवार सुबह मंबई के गोरेगांव में शूटिंग खत्म करने के बाद से ही लापता थीं। वीना के गायब होने की खबर पुलिस को दे दी गई थी.

वीना डायरेक्टर हेमंत मधुकर की फिल्म ' मुंबई 125 किलोमीटर ' की फिल्म में काम कर रही हैं. शुक्रवार की सुबह भी वह इस फिल्म की शूटिंग में गोरेगांव लोकेशन पर पहुंची थी. शूट खत्म होने के बाद सुबह 6 बजे उन्होंने अपने मैनेजर को फोन किया लेकिन तब बात नहीं हो सकी. इसके बाद से वीना का मोबाइल आउट ऑफ रीच है.

Advertisement
Advertisement