लगातार बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि विजय बहुगुणा ही बनेंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री.
कांग्रेस कोर ग्रुप ने यह फैसला किया है कि उत्तराखंड की गद्दी पर सोनिया गांधी के चहेते बहुगुणा की ताजपोशी होगी. बहुगुणा मंगलवार शाम ही शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि कृषि एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के सियासत में गर्माहट आ गई थी.
उधर, मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में बढती फूट के बीच बीजेपी ने कहा कि उसने भविष्य की सभी संभावनाओं के द्वार खुले रखे हैं और कांग्रेस के कुछ सदस्यों, बसपा और निर्दलीय विधायकों से संपर्क बनाये हुए है.