scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत पर विक्रांत से चैट

क्रिकेट को भारत में किसी धर्म के बराबर का दर्जा हासिल है. यहां के लोगों में क्रिकेट के प्रति जितनी दीवानगी दिखती है उतनी शायद ही दुनिया के किसी और हिस्‍से में दिखती हो. यहां के लोग क्रिकेट के लिए दीवाने तो हैं ही, क्रिकेटरों को भी भगवान से कम नहीं समझते.

Advertisement
X
Vikrant Gupta
Vikrant Gupta

क्रिकेट को भारत में किसी धर्म के बराबर का दर्जा हासिल है. यहां के लोगों में क्रिकेट के प्रति जितनी दीवानगी दिखती है उतनी शायद ही दुनिया के किसी और हिस्‍से में दिखती हो. यहां के लोग क्रिकेट के लिए दीवाने तो हैं ही, क्रिकेटरों को भी भगवान से कम नहीं समझते.

Advertisement

भारत की जीत पर आपके सवाल और विक्रांत गुप्‍ता के जवाब

आलम यह है कि मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर को तो लोग क्रिकेट के भगवान की संज्ञा दे ही चुके हैं, उनके अलावा भी धोनी और सहवाग जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्‍हें लोग पूजते हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में सचिन के 50वें शतक का इंतजार शायद हर भारतीय कर रहा है और प्रार्थना कर रहा है कि कब सचिन इस मुकाम को हासिल करेंगे.

वहीं 2011 में होने वाले क्रिकेट विश्‍वकप का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि इस बार यह हमारे देश में ही हो रहा है और हर भारतीय को धोनी और उनकी टीम से यही उम्‍मीद है कि इस बार तो वो विश्‍व चैंपियन बन ही जाएंगे. लोगों के मन में क्रिकेट से जुड़े कई तरह के सवाल और जिज्ञासाएं उमड़ती घुमड़ती रहती हैं लेकिन उन्‍हें उनका सटीक जवाब नहीं मिलता है.

Advertisement

आपके पसंदीदा चैनल आज तक के एंकर और क्रिकेट विशेषज्ञ विक्रांत गुप्‍ता ने ऐसे ही आपके कई सवालों के जवाब दिए. कई लोगों ने जानना चाहा कि क्‍या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला को भारत और बेहतर तरीके से नहीं जीत सकता था. तो कोई यह जानना चाहता है कि सचिन आखिर क्‍यों अपना 50वां टेस्‍ट शतक लगाने से बार बार चूक जा रहे हैं. कुछ लोग तो इस बात से हैरान हैं कि आखिर वरिष्‍ठ खिलाड़ी वनडे मैचों में आराम क्‍यों कर रहे हैं जबकि वर्ल्‍ड कप से पहले अब कुछ ही मैच बचे हैं. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब दिए विक्रां गुप्‍ता ने.

Advertisement
Advertisement