बिहार के रोहतास जिले में दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों की पिटाई के कारण रविवार को एक विकलांग दलित की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दावथ थाना परिसर के पास दावथ गांव में एक दुर्गा मंदिर से शनिवार रात गहनों की चोरी के शक में दर्जनों की संख्या में पास के दलित टोले में पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने के कारण रविवार सुबह 60 वर्षीय विकलांग दलित सलवाज डोम की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण वहां से फरार हो गये.
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में दावथ गांव के आठ लोंगों के खिलाफ नामजद और दो दर्जन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है और पुलिस छानबीन जारी है.