बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर के चौसा में पथराव हुआ है. पथराव से मुख्यमंत्री नीतीश की गाड़ी को तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन काफिले में पीछे मौजूद प्रशासन की दर्जन भर गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. किसी गाड़ी के शीशे टूटे तो किसी में पत्थर की चोट के गहरे निशान बनें.
नीतीश बुधवार को सेवायात्रा के लिए बक्सर के चौसा गए थे. नीतीश के काफिले पर पत्थर बरसाने वाले ग्रामीणों का रोष दरअसल बिजली, पानी की किल्लत की वजह से भड़का. मुख्यमंत्री नीतीश बक्सर के चौसा में एतिहासिक स्थलों का दौरा कर लौट रहे थे.
सवाल उठता है क्या नीतीश के सुसाशन का जादू खत्म हो रहा है. आपको बता दें एक दिन पहले ही समस्तीपुर में एक प्रिसिंपल की दिन दहाड़े हत्या हुई थी और उससे एक दिन पहले यानी सोमवार को मुंगेर में तीन लोगों ने मोटी रकम वसूलने के लिए अशोक नाम के एक शख्स को पीट पीट कर मार डाला और आज तो मुख्यमंत्री नीतीश के ही काफिले पर पथराव हुआ है.
नीतीश के काफिले में शामिल उनके जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण मुख्यमंत्री की यात्रा में कोई बाधा नहीं आयी और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों के मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे चल रही गाड़ियों पर पथराव के कारण करीब 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.