यूपीए सरकार के हमले झेल रहे सीएजी विनोद राय ने करारा जवाब दिया है. विनोद राय ने कहा कि सीएजी सिर्फ तालियां बजाने के लिए नहीं है.
सीएजी की तुलना मुनीम जी से नहीं की जानी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
सीएजी विनोद राय ने कहा कि सीएजी एक संवैधानिक संस्था है और यह सरकार के चीयरलीडर्स का रोल अदा नहीं कर सकता.
कैग को अधिक ताकत दी जानी चाहिए: न्यायमूर्ति सुरेश
गौरतलब है कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीएजी द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद पिछले दिनों सरकार में मौजूद कई मंत्रियों ने सीएजी की खुले तौर पर आलोचना की थी. सरकार के मंत्रियों ने रिपोर्ट को लेकर सीएजी की नीयत भी पर सवाल उठाए थे.
तेल कंपनियों को होने वाले नुकसान पर कैग की नजर
वहीं एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि सीएजी सिर्फ मुनीम जी नहीं हैं. वह सरकार के नीतिगत फैसलों पर टिप्पणी कर सकता है.