मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित तहरीर चौक पर नियंत्रण के लिए हजारों प्रदर्शनकारी और दंगा निरोधक पुलिस के बीच संघर्ष हो गया और यह हिंसा तीन अन्य शहरों तक भी फैल गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 800 अन्य घायल हो गए. इसके मद्देनजर मिस्र की कैबिनेट की आपात बैठक आयोजित की गई.
तहरीर चौक पर सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियां चलाईं और गुस्साये प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने फुटपाथ से सीमेंट के टुकड़े तोड़कर पुलिस पर फेंके. राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाने के लिए 18 दिन से जारी प्रदर्शनों के दौरान ऐसे नजारे आम हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शनिवार रात से जारी संघर्ष में काहिरा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. संवाद समिति मीना के अनुसार एक अन्य 25 वर्षीय प्रदर्शनकारी की अलेक्जैन्ड्रिया में रबर की गोली लगने मौत हो गई.
मिस्र के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि प्रदर्शनों के अलेक्जैन्ड्रिया, अस्वान और सुएज तक फैलने के साथ ही काहिरा में हुई झड़पों में साढ़े सात सौ लोग घायल हुए हैं. अलजजीरा के अनुसार इस बीच मिस्र के प्रधानमंत्री एसास शराफ ने राजनीतिक संकट पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई.