scorecardresearch
 

आरजेडी के बंद के दौरान बिहार में तोड़फोड़

बिहार में आरजेडी के बंद की वजह से राज्य के कईं हिस्सों से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आ रही हैं. कईं जगह लोगों ने टायर जलाकर रास्ता जाम करने की कोशिश की, तो कहीं भीड़भाड़ लगाकर हाईवे जाम करा दिए.

Advertisement
X

बिहार में आरजेडी के बंद की वजह से राज्य के कईं हिस्सों से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें आ रही हैं. कईं जगह लोगों ने टायर जलाकर रास्ता जाम करने की कोशिश की, तो कहीं भीड़भाड़ लगाकर हाईवे जाम करा दिए. कुछेक जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों की खदेड़ने की कोशिश की, तो कहीं बाजार बंद कराने के चक्कर में लगे आरजेडी समर्थकों से दुकानदारों की झड़प की खबरे हैं. पटना में आरजेडी समर्थकों ने करीब करीब पूरा शहर ही ठप्प कर दिया है.

Advertisement

बस ट्रक तो बिल्कुल बंद हैं, और जो लोग अपनी गाड़ियां लेकर निकल रहे है, उन्हें भी जाने नहीं दिया जा रहा है. नवादा और अररिया में आरजेडी समर्थकों ने जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदार और कारोबारी भड़क गए. नतीजा दोनों तरफ से भिड़ंत और पथराव, जिसमें कईं लोग जख्मी हुए. पटना सिटी, बाढ़ और सहरसा इन तीन जिलों में आरजेडी समर्थकों ने ट्रेनें तक रोक दी हैं.

पटना के अलावा जहानाबाद, सासाराम, किशनगंज, खगड़िया, गोपालगंज और औरंगाबाद जिलों में नेशनल हाईवे पर आरजेडी समर्थकों ने जाम लगा दिया है. नतीजा- हजारों लोग रास्तों में ही फंस गए हैं.

बंद की अगुवाई में जुटे आरजेडी के कईं पूर्व मंत्री और विधायक अलग अलग जिलों में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जिनमें मोतिहारी में पूर्व मंत्री सीताराम सिंह और मुंगेर के विधायक विश्वनाथ गुप्ता शामिल हैं. वैसे पुलिस का कहना है कि अगर प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे या आम लोगों के खिलाफ कहीं हिंसा की खबर आती है, तो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement