भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने युवराज सिंह को जल्द ट्यूमर से उबरने की कामना की और कहा कि उन्हें इस क्रिकेटर की बीमारी का पता नहीं था. वह उन रिपोर्टों से काफी हैरान थे कि वह ट्यूमर से उबर रहे हैं जो घातक नहीं है. युवराज की मां शबनम सिंह ने कल अधिकारिक बयान में इसका खुलासा किया .
कोहली ने कहा, ‘हमें इसके बारे में पता नहीं था. मैं इसके बारे में जानकर काफी हैरान था. मैं उन्हें जल्दी से उबरने की कामना करता हूं. हम सभी उन्हें जल्दी इस बीमारी से उबरने की कामना करते हैं, वह टीम के काफी प्रिय सदस्य हैं.’ युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को अनुपलब्ध घोषित किया था इसलिये उन्हें आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिये भी नहीं चुना गया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कोहली को युवराज की जगह चुना गया और उन्होंने भी दोनों पारियों में अर्धशतक जमाकर आलोचकों को चुप कर दिया. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी. कोहली ने कहा, ‘मैंने सचिन तेंदुलकर से मुंबई टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में आधे घंटे तक बात की. मैंने उन्हें बताया कि वेस्टइंडीज में मैं दबाव में आ गया था और कुछ अधिक सतर्क हो गया था.’
उन्होंने कहा, ‘सचिन ने इसमें मेरी मदद की. उन्होंने मुझे खुद को नहीं बदलने की सलाह दी और कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलने से खुद में बदलाव मत करो.’ वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कोहली ने यहां हुए तीसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से खुश थे. उन्होंने कहा, ‘इसमें प्रदर्शन से मैं संतुष्ट था. वेस्टइंडीज में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था और यह मेरे लिये काफी निराशाजनक था क्योंकि लोग मुझे काफी उम्मीद लगा रहे थे.’