तीन साल में आदमनी तीस गुना बढ़ने को लेकर मुश्किल में फंसे पूर्व इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह अब आपा भी खोने लगे हैं. सवाल पूछे जाने पर उन्होंने एक पत्रकार को कैमरा तोड़ने तक की धमकी दे दी.
पत्रकार को दे डाली धमकी
जब भी पत्रकार वीरभद्र सिंह के रिवाइज्ड आयकर रिटर्न के बारे में पूछते हैं, तो वे सवाल टाल जाते हैं, लेकिन बुधवार को तो हद ही हो गई. किन्नौर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे वीरभद्र से जब एक पत्रकार ने सवाल किया, तो वो गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने तो पत्रकार को कैमरा तोड़ देने की धमकी तक दे डाली.
कांग्रेस ने मांगी माफी
मामला गरमाने के बाद मीडिया के साथ वीरभद्र की बदसलूकी पर कांग्रेस को माफी मांगनी पड़ी. पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने पूरे मामले पर खेद जताया.
वीरभद्र के रिवाइज्ड आयकर रिटर्न का मामला
दरअसल यह पूरा विवाद वीरभद्र सिंह के रिवाइज्ड आयकर रिटर्न को लेकर ख़ड़ा हुआ. रिवाइज्ड आयकर रिटर्न में उनकी संपत्ति में पिछले तीन साल में करीब 6 करोड़ का इजाफा दिखाया गया है.