दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले भारत को उस समय करारा झटका लगा जब आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए.
सहवाग को कुछ महीने पहले भी कंधे की चोट ने परेशान किया था. टीम में अब उनकी जगह रोहित शर्मा लेंगे. हांलाकि सहवाग 2 जनवरी से केपटॉउन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से नाम वापिस लेने की सलाह दी गई है. टीम में उनकी जगह रोहित शर्मा लेंगे.’
बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘मुरली विजय वनडे श्रृंखला के लिये वहीं रहेंगे. वह 17वें सदस्य होंगे.’ सहवाग कंधे की चोट के कारण मई में आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप से भी बाहर रहे थे.