scorecardresearch
 

यादगार और सफल रहा पाक दौरा: नीतीश

पाकिस्तान दौरे से वापस आये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पाकिस्तान दौरे को ‘यादगार’ और ‘सफल’ बताया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पाकिस्तान दौरे से वापस आये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पाकिस्तान दौरे को ‘यादगार’ और ‘सफल’ बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों को शांति स्थापित करने के लिये द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर करने की जरूरत है.

करीब एक सप्ताह लंबे पाकिस्तान दौरे से लौटे नीतीश ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके दौरे पर उन्हें राजनेताओं और पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिला.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मिली मेजबानी से प्रतिनिधिमंडल अभिभूत हो गया. नीतीश के साथ 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान दौरे पर गया था.

नीतीश ने बताया कि इस दौरे पर उन्होंने दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच रिश्तों को बेहतर करने पर पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से वार्ता की.

Advertisement
Advertisement