रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सत्ताधारी यूनाइटेड रूशिय पार्टी ने संसदीय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ज्ञात हो कि यूनाइटेड रशिया पार्टी चार दिसम्बर को ड्यूमा (संसद) के लिए हुए चुनाव में 450 में से 238 सीटें हासिल कर मात्र बहुमत हासिल कर सकी है.
चार वर्ष पहले पार्टी ने 315 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, पुतिन ने कहा कि संसद में कानून पारित करने के लिए 226 मतों की जरूरत होती है, जबकि यूनाइटेड रशिया को 238 सीटें हासिल हुई हैं. पुतिन ने कहा, 'यह हमें शांतिपूर्ण तरीके से एवं दृढ़ता के साथ काम करने में सक्षम बनाता है, स्थिरता प्रदान करता है.'
पुतिन ने कहा, 'यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि हाल के वर्षों में यूनाइटेड रशिया ने हमारी राजनीतिक स्थिरता के एक मजबूत आधार के रूप में काम किया है. इसलिए चुनाव में इसका सफल प्रदर्शन केवल सरकार के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए भी.'
कम्युनिस्ट पार्टी इस चुनाव में 92 सीटें हासिल कर दूसरे स्थान पर रही है. इसके प्रदर्शन में 2007 के मुकाबले 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि यूनाइटेड रशिय नई ड्यूमा में गठबंधन के लिए तैयार है. मेदवेदेव मार्च में राष्ट्रपति का पद छोड़कर नई सरकार में प्रधानमंत्री का पद सम्भाल सकते हैं.