scorecardresearch
 

निष्क्रिय मोबाइल नंबरों को बंद करेगी वोडाफोन

मोबाइल नंबरों की किल्लत से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कहा कि वह उन प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के नंबरों पर सेवाएं बंद करेगी जो पर दो महीने से निष्क्रिय हैं.

Advertisement
X

मोबाइल नंबरों की किल्लत से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कहा कि वह उन प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के नंबरों पर सेवाएं बंद करेगी जो पर दो महीने से निष्क्रिय हैं.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ वोडाफोन इंडिया उन प्रीपेड मोबाइल नंबरों पर सेवाएं बंद करेगी जिन पर दो महीने से कोई फोन, एसएमएस और डाटा का आवागमन नहीं हो रहा है.’

वोडाफोन ने यह कदम दूरसंचार विभाग के उस दिशानिर्देश के बाद उठाया है जिसमें नयी सीरीज के नंबर आबंटित करने के लिए ग्राहकों के सही आंकड़े पेश करना आवश्यक है.

वोडाफोन ने कहा कि सख्त नियमों से किसी भी दूरसंचार कंपनी के लिए नंबरों की भारी किल्लत पैदा हो गई है. इस तरह से, ग्राहक को सेवा बंद करने के बाद वोडाफोन वह नंबर एक नए ग्राहक को आबंटित करने में समर्थ होगी.

Advertisement
Advertisement