मोबाइल सेवा प्रदाता वोडाफोन के उपाध्यक्ष ने सांताक्रुज स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
सांताक्रुज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर चौधरी ने बताया कि चंद्रमौली अयर (47) सांताक्रुज में त्रिमूर्ति सोसायटी स्थित अपने आवास में रस्सी से लटके पाए गए.
चौधरी ने बताया कि मुम्बई में अकेले रहने वाले चंद्रमौली के रस्सी से लटके होने के बारे में उस समय पता चला जब उनका एक मित्र शुक्रवार को दोपहर बाद उनके घर आया.
उन्होंने कहा कि अब तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. आगे की जांच जारी है.