दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि ट्राई के सिफारिश के बाद स्पेक्ट्रम के लिए नई नीति बनाए जाने की जरूरत है.
सिब्बल ने कहा कि अब स्पेक्ट्रम को बाजार कीमत तंत्र के मुताबिक आवंटित किया जाएगा. साथ ही परिचालकों को पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराए जाएंगे और रक्षा मंत्रालय से स्पेक्ट्रम जारी करने के लिए बातचीत की जाएगी.