विकीलीक्स प्रमुख जूलियन असांजे को यौन उत्पीड़न मामले में जमानत गई है.
दुनिया भर में अपनी वेबसाइट ‘विकीलीक्स’ के खुलासे से सनसनी फैलाने वाले ‘विकीलीक्स’ के संस्थापक जूलियन असांजे को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था.
असांजे को स्वीडन वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसके तहत उन पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप था.