scorecardresearch
 

रीवा में तालाब की दीवार ढही, 7 दबे

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तालाब की निर्माणाधीन चाहरदीवारी के ढहने से दो मकान उसकी चपेट में आ गए, जिससे सात लोग दीवार के मलबे में दब गए. तीन लोगों को मलबा हटाकर निकाल लिया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तालाब की निर्माणाधीन चाहरदीवारी के ढहने से दो मकान उसकी चपेट में आ गए, जिससे सात लोग दीवार के मलबे में दब गए. तीन लोगों को मलबा हटाकर निकाल लिया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रानी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, इसी के तहत तालाब के चारों ओर दीवार का निर्माण कराया जा रहा है. बुधवार को हुई बारिश के दौरान निर्माणाधीन चाहर दीवारी का एक हिस्सा ढह गया और उसकी चपेट में दो मकान आ गए.

बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय जोरदार बारिश हो रही थी और लोग घरों के भीतर थे. हादसा होते ही लोगों ने राहत कार्य शुरू किया मगर बारिश बाधक बन गई. प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और देर रात तक चले राहत कार्य में तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जिनकी हालत गंभीर है. वहीं चार लोगों के मलबे में और दबे होने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement