scorecardresearch
 

युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: हिलेरी क्लिंटन

विश्व के संभवत: सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन-लादेन की मौत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उसकी मौत के बाद आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व के संभवत: सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन-लादेन की मौत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उसकी मौत के बाद आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने तालिबान से कहा कि वह खुद को अल-कायदा से अलग करके शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया में शरीक हो. ओसामा की मौत को ‘मील का पत्थर’ बताते हुए हिलेरी ने कहा, ‘तालिबान के लिए हमारा संदेश अब भी वही है और आज इसकी गूंज और ज्यादा व्यापक हो गई है. तुम (तालिबान) हमें हरा नहीं सकते और न ही हमें और ज्यादा इंतजार करा सकते हो. लेकिन तुम अल-कायदा का साथ छोड़कर शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने का रास्ता चुन सकते हो.’

उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और पाकिस्तान सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अमेरिका सहयोग करता रहेगा.

Advertisement
Advertisement