पटना हाई कोर्ट ने निर्मल बाबा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया है लेकिन कोर्ट ने ये भी कहा है कि धोखाधड़ी के मामले में पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रख सकती है.
अररिया की अदालत में निर्मल बाबा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. इसके खिलाफ निर्मल बाबा की ओऱ से की गई अपील पर कोर्ट 22 जून तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. निर्मल बाबा गिरफ्तारी पर लगी इसी रोक को हटवाने के लिए हाई कोर्ट गए थे.