scorecardresearch
 

'वाशिंगटन पोस्ट' ने मनमोहन सिंह से माफी मांगी

अमेरिकी अख़बार 'वाशिंगटन पोस्ट' ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उस लेख के लिए माफी मांगी है जिसमें पीएम को भ्रष्ट सरकार का मुखिया कहा था. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री कार्यालय की माने तो अमेरिकी अख़बार 'वाशिंगटन पोस्ट' ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उस लेख के लिए माफी मांगी है जिसमें पीएम को भ्रष्ट सरकार का मुखिया कहा था.

Advertisement

पीएमओ सूत्रों के मुताबिक अख़बार ने कहा है कि उसने लेख में मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया नहीं छाप सका, इसके लिए उसे खेद है.

हालांकि 'वाशिंगटन पोस्ट' ने माफी मांगने की खबरों के इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि 'वाशिंगटन पोस्ट' में छपे एक लेख में कहा गया है कि मनमोहन सिंह की साख़ गिरी है. अखबार में ये लेख सिमोन डेनियर नाम के लेखक ने लिखा है जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह को बेअसर प्रधानमंत्री बताया है. भारत ने फौरन इस पर ऐतराज़ ज़ाहिर किया.

अखबार में छपे लेख में कहा गया है कि मनमोहन सिंह की चुप्पी ने उनकी साख़ को कम किया है.

लेखक ने ये भी कहा है कि मनमोहन सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने भारत को तरक्की की राह दिखाई लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे उनकी छवि बदलती चली गई.

Advertisement

भारत की सुस्त विकास दर और भ्रष्टाचार के मामलों ने भी उनकी छवि को ख़राब किया और वे एक भ्रष्ट सरकार के मुखिया बनकर रह गए हैं.

Advertisement
Advertisement