scorecardresearch
 

क्वार्टरों पर अपव्यय हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाईः नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजधानी पटना में आर ब्लाक चौराहा और बीरचंद पटेल मार्ग स्थित विधायकों के टूटने वाले क्वार्टरों में सौंदर्यीकरण, बिजली और अन्य प्रकार के मरम्मत के नाम पर जनता के धन का अपव्यय करने वाले पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजधानी पटना में आर ब्लाक चौराहा और बीरचंद पटेल मार्ग स्थित विधायकों के टूटने वाले क्वार्टरों में सौंदर्यीकरण, बिजली और अन्य प्रकार के मरम्मत के नाम पर जनता के धन का अपव्यय करने वाले पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जदयू सदस्य संजय सिंह टाइगर ने अल्पसूचित प्रश्न में विधानसभा में कहा, ‘विधायकों के पुराने क्वार्टरों को एक माह के भीतर तोड़कर वहां नये डुपलेक्स आवास बनाया जाना है. क्वार्टरों के टूटने की कार्रवाई में अभी कुछ ही समय बचा है लेकिन सौंदर्यीकरण, विद्युतीकरण, रंग रोगन के नाम पर सार्वजनिक धन का अपव्यय हो रहा है.’ भाजपा सदस्य संजय सरावगी ने भी इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए कि 2011-12 की अवधि के पैसे को आनन फानन में खर्च करने के लिए अपव्यय किया जा रहा है. दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सारे मामले की जांच विकाय आयुक्त से करायी जाएगी, जो भी अधिकारी अकारण व्यय का दोषी पाया जायेगा उसपर कठोर कार्रवाई होगी.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पुराने क्वार्टर को तोड़कर उसके स्थान पर डुपलेक्स बनाया जा रहा है. विधायकों के लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में तोड़े जाने वाले क्वार्टर के सौंदर्यीकरण के नाम पर अपव्यय होता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

Advertisement

नीतीश ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पारित कर पुराने क्वार्टर तोड़कर नये क्वार्टर बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है. विधायकों को वैकल्पिक तौर पर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाना है. ऐसे में तोड़े जाने वाले क्वार्टर पर अकारण पैसे का खर्च करने वाले जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.’

भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत ने सदस्यों के प्रश्न के जवाब में कहा, ‘आर ब्लाक के पास रोड पर 19 और बीरचंद पटेल मार्ग स्थित 84 क्वार्टरों के मरम्मत कार्य के लिए 94.94 लाख रुपये आवंटित हुआ है.’ जदयू सदस्य ने कहा कि बिना मांग के क्वार्टर में बिजली का काम, पेंटिंग, चापाकल लगाने और टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है.

राउत ने कहा कि 30 दिसंबर 2011 को मंत्रिमंडल ने विधायकों के लिए अत्याधुनिक डुपलेक्स क्वार्टर बनाने को हरी झंडी दी है. इसके लिए 307.73 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. 2014-15 की अवधि में डुपलेक्स क्वार्टरों का निर्माण कार्य पूरा होगा.

मंत्री ने कहा कि तीन महीने के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का काम पूरा किया जाएगा. इसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आयेगी.

Advertisement
Advertisement