यमुना का जल्स्तर बढ़ने से पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा की ओर से पानी छोड़े जाने पर नदी के जलस्तर में और इजाफा होने की आशंका है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि हरदोई जिले में दो बच्चों की जान चली गयी. सीतापुर में बाढ़ की चपेट में 150 से ज्यादा गांव आए हैं जिसमें 32,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 15,000 हेक्टेयर से भी ज्यादा जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गयी.
खतरे के निशान से उपर बह रही घाघरा नदी की वजह से सिद्धार्थनगर जिले के 168 जबकि बस्ती जिले के 179 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. वाराणसी, इलाहाबाद, राय बरेली, कानपुर, मिर्जापुर और कन्नौज सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में गंगा नदी उफान पर है. बागपत, मथुरा, इटावा और इलाहाबाद में यमुना नदी भी उफान पर है.
यमुना का जल्स्तर बढ़ने से पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा की ओर से पानी छोड़े जाने पर नदी के जलस्तर में और इजाफा होने की आशंका है.