दिल्ली में शुक्रवार को दोपहर में हुई बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा.
अपराह्न दो बजे से साढ़े तीन बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश के चलते संसद के बाहर, संसदीय सौध, रेड क्रास, कृषि भवन, रफी मार्ग, आईटीओ, लक्ष्मी नगर और कश्मीरी गेट पर जल भराव के होने की खबर है.
वर्षा के चलते पानी जमा होने से राम मनोहर लोहिया अस्पताल, बिड़ला मंदिर, मंदिर मार्ग, मिंटो ब्रिज और बाहरी मुद्रिका मार्ग स्थित सावित्री सिनेमा के पास यातायात प्रभावित हुआ. करीब एक सप्ताह के विराम के बाद पिछले तीन दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है. दिल्ली में गुरुवार को 7.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.